03. यातायात नियंत्रक विद्युत संकेत (ELECTIRC TRAFFIC SIGNAL ) (चित्र सहित)
01. लाल बत्ती – स्टाप लाईन के पीछे रूके
02. हरी बत्ती – यदि रास्ता साफ है तो आप जा सकतें हैं
03. पीली बत्ती :- यदि आप स्टाप लाईन के पीछे है तो स्टाप लाईन में रूकें, स्टाप लाईन पार चुकें है, तो तत्काल आगे बढ़ें।
04. जलती-बुझती पीली बत्ती – साधारणतया ऐसे स्थानों पर स्थापित किया जाता है जहां मुख्य मार्ग पर छोटी सड़के मिलती है। इसका तात्पर्य यह है कि अन्य दिशाओं से यातायात का आवागमन हो रहा है आप सावधानी पूर्वक आगे बढ़ें ।
05. जलती बुझती लाल बत्ती – यह रेल्वे क्रासिंग, असुरक्षित पुल-पुलिया, अपूर्ण निर्मित सड़कों, अग्नि शमन केन्द्र के मुख्यद्वार पर आदि स्थानों में स्थपित किये जाते है । इनका तात्पर्य है कि अपने वाहन को रोककर यह सुनिश्चित करते हुए आगे बढ़े कि सब तरफ के यातायात से आप सुरक्षित दूरी पर हैं ।