यातायात संचालन के लिए बनाये गये संकेत

02.      वाहन चालक संकेत ( DRIVER SIGNS ) :- (चित्र सहित)

(अ) दाहिने मुड़ने के लिए – दांया हाथ बाहर निकालना 

(ब) बांये मुड़ने के लिए –  दांये हाथ बाहर निकालकर घड़ी के विपरित दिशा में रांउड बनाकर संकेत करना चाहिए

(स) धीमा करने के लिए – वाहन के समानांतर दाहिने हाथ को बाहर निकाल कर उपर-नीचे का संकेत करना चाहिए

(द) रूकने के लिए – दाहिने हाथ को उपर उठाकर खड़ा करने का    संकेत देना चाहिए

(ई) ओव्हर टेक देने के लिए – दाहिने हाथ को बाहर निकालकर आगे बढ़ने का संकेत देना चाहिए।