बस व अन्य पब्लिक वाहन चलाने के नियम

छात्र/छात्राओं को परिवहन करने वाले स्कूल बस एवं अन्य वाहन के नियम

सड़क पर मौजुदा स्थिति के मद्देनजर रखते हुए छात्र-छात्राओं को परिवहन करने वाले वाहन चालकों को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए ।

01.       स्कूली छात्र/छात्राओं के परिवहन करने वाले वाहन चालक हमेशा ध्यान दें कि अन्य वाहनों से सुरक्षित दुरी बनायें रखें ।

02.       छात्र/छात्राओं को चढ़ाते-उतारते समय वाहन को सड़क के इतना किनारे रखें कि बांये दिशा से कोई वाहन न जा सके एवं बच्चों के परिचारक के सामने चढ़ावे व उतारें

03.       बच्चों को खतरों का ज्ञान नही होता है अतः बसों में सुरक्षा जाली अवश्य लगा हो ।

04.       बसों का गति धीमा रखें तथा बच्चों के उछल-कुद प्रति धर्य रखें ।

05.       छात्राओं को परिवहन करने वाले वाहनों में महिला परिचारिका आवश्यक रूप से उपस्थित रहें ।

06.       स्कूल प्रशासन ध्यान दें कि प्रथम चढ़ने वाला एवं अंत में उतरने वाला बच्चा छात्रा न हो ।

07.       स्कूल वाहनों को नियमित रूप से जांच करें कि उनमें सभी कानूनी व सुरक्षा नियमों का पालन उचित रूप से हो रहा है ।

08.       यदि कोई स्कूल बस चालक यातायात नियमों का पालन नही करता है तो इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन अथवा यातायात पुलिस को सूचना देवें ।