बस व अन्य पब्लिक वाहन चलाने के नियम

                         

यात्री सदैव ध्यान रखें  :-

01.       निर्धारित स्टॉप पर ही वाहन को पंक्ति बनाकर चढ़ें एवं उतरें। 

02.       बस में रेंलिंग को पकड़ कर न खड़े हों ।

03.       बस पकड़ने के लिए भाग-दौड़ न करें ।

04.       चलती बस में न उतरें न चढ़ें।

05.       बस के पायदान में खड़े होकर यात्रा न करें ।

06.       बस के बाहर अपने शरीर के कोई भी अंग न निकालें ।

07.       यदि बस का चालक/परिचालक सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नही कर रहा है तो निकटतम पुलिस थाना या उपस्थित पुलिस अधिकारी को सूचना दें ।