01. दोपहिया वाहन चलाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास मान्य ड्रायविंग लायसेंस है।
02. वाहन चलाने के पूर्व टायरों में हवा एवं अन्य सभी कल पूर्जे चेक कर लें ।
03. दोपहिया पर कभी भी तीन सवारी न चलें ।
04. दोपहिया वाहन चालक व सहयात्री समय उत्तम किस्म का हेलमेट धारण करें ।
05. सड़क पर चलते समय बांये ओर इतना सटा कर चलें जितना हो सके ।
06. फोर लेन पर चलते समय सर्विस रोड का प्रयोग करें । यदि सर्विस रोड नही है तो मुख्य मार्ग में किनारे से मार्किग लाईन के अंदर चलें । चारपहिया वाहन चलने वाले लेन पर न चलें ।
07. सड़क पर अगले वाहन से सुरक्षित दुरी बना कर चलें ।
08. दोपहिया वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करें ।
09. अवस्यक, दोपहिया वाहन न चलाऐं ।
10. अचानक ब्रेक न लगावें । आगे-पिछे का ब्रेक एक साथ लगावें एवं ब्रेक लगाते समय कल्च का प्रयोग न करें ।