Skip to content- पैदल चलते समय फुटपाथ
का प्रयोग करें ।
- जहॉ फुटपाथ न हो वहॉ
सड़क के दाहिनी ओर चलें ताकि सामने से आ रही वाहनों को आप आसानी से देख सकें ।
- सड़क पर कभी भी समूह
में न चलें ।
- जब भी सड़क पार करना
हो, जेब्रा क्रासिंग से करें । जेब्रा क्रासिंग प्रत्येक चौराहे/तिराहे
और मार्ग संगम स्थलों पर पैदल चलने वालों के लिए सड़क पार करने की सुविधा की दृष्टि
से बनाया जाता है । ये सफेद रंग की पट्टियां सड़क के समान्तर होती है ।
- यदि आप सड़क पार कर
रहें हैं और वहॉ जेब्रा क्रासिंग नही है, साथ ही कोई पुलिस
मैन संकेत भी नही कर रहा है । इस स्थिति में ऐसे स्थान का चयन करें जहॉ से आप दांयी
और बांयीं ओर के यातायात को आसानी से देख सकें । इसके बाद पहले दांयें देखे और बांये
देखकर सुनिश्चित कर लें कि सड़क खाली है । तब आधा सड़क दाहिने देखते हुए व आधा बांयें
देखते हुए सड़क पार करें ।
error: