01. बच्चों , अपाहिज एवं अशक्त महिला/पुरूषों का रास्ते का प्रथम अधिकार है ।
02. कर्मी रहित व सिग्नल( बत्ती) रहित चौराहों/तिराहों पर पैदल यात्रियों का पहला अधिकार है ।
03. गोल चक्कर पर आपके दांये ओर के यातायात का पहला अधिकार है ।
04. मुख्य सड़क पर चलने वाले वाहनों का रास्ते का पहला अधिकार है ।
05. पहाड़ी सड़कों पर उपर चढ़ने वाले वाहनों का पहला अधिकार है ।
06. आपातकालिन वाहन जैसे – दमकल वाहन, एम्बुलेंस, सेना एवं पुलिस के वाहन को रास्ते का पहले अधिकार है