चार-पहिया वाहन चलाने के नियम

01.       चारपहिया वाहन चलाने पूर्व सुनिश्चित ले कि आपके वाहन के सभी कल-पूर्जे, लाईट, इंडीकेटर इत्यादि सही काम कर रहा है तभी वाहन के आवश्यक दस्तावेज लायसेंस, बीमा, रजिस्ट्रेशन, पीयूसी, आदि साथ रखें ।

02.       वाहन चालक एवं आगे की सीट में बैठा सवारी सीट बैल्ट अवश्य बांधें  ।

03.       अपने लेन पर ही चलें ।

04.       वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करें ।

05.       12 वर्ष के कम उम्र के बच्चे का आगे की सीट में न बैठायें ।

06.       नाबालिकों को वाहन न चलाने दें ।

07.       अगले वाहन से सुरक्षित दुरी बनाये रखें ।

08.       दांये-बांये मुड़ते, ओव्हर टेक करते, धीमा करते या रोकते समय आवश्यक रूप से संकेत दिखायें ।

09.       ओव्हर टेक करते समय साने से किसी प्रकार का वाहन नही आ रही है एवं आप सुरक्षित है तो ओव्हर करें अन्यथा नही ।

10.       एम्बुलेंस, दमकल, पुलिस के वाहन को आगे जाने के लिए हमेशा रास्ता दें ।