क्या आप जानते हैं ?

  • छत्तीसगढ़ में प्रतिवर्ष लगभग 14,500 सड़क दुर्घटना होती है, जिसमें से 3,500 लोग मारे जाते हैं एवं 12,000 लोग गंभीर रूप से घायल होते है ।
  • पूरे भारत में लगभग 05 लाख सड़क दुर्घटना होती है, जिसमें से 01 लाख 35 हजार से अधिक लोग मारे जातें है। अर्थात प्रत्येक 4 मिनट में 1 व्यक्ति मारा जाता है। संपूर्ण विश्व के कुल सड़क दुर्घटना में भारत का हिस्सा 6.5 प्रतिशत है।
  • भारत में प्रति वर्ष 75,000 से 80,000 करोड़ रूपये सड़क दुर्घटना से बर्बाद होता है।
  • पूरे विश्व में प्रति वर्ष 12.50 लाख लोग सड़क दुर्घटना मंे मारे जाते हैं, इतने लोग किसी विश्व युद्ध या किसी बड़े प्राकृतिक आपदा में भी नही मारे गये ।
  • लोंगों के मृत्यु का 05वां सबसे बड़ा कारण सड़क दुर्घटना है ।
  • किसी युद्ध या प्राकृतिक आपदा को रोकने के लिए काफी संपत्ति की आवश्यकता होगी किन्तु सड़क दुर्घटना से होने वाले मौतों को रोकने के लिए किसी प्रकार की संपति की आवश्यकता नही है। यदि सड़क प्रयोगकर्ता यातायात नियमों का पालन करें तो सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों एवं नुकसान को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है।
  • हमारे राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का औसतन गति (स्पीड) मात्र 40 किमी प्रतिघंटा है ।